April 25, 2024 10:20 PM

Search
Close this search box.

इमली बनी मौत का कारण, 8 साल की बच्ची की मौत…

पिथौरागढ़:  नगर के थरकोट में एक आठ वर्षीय बच्ची की सांस नली में इमली की गुठली फंस गई। परिजन मासूम को जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। थरकोट निवासी अंकिता पुत्री गणेश सिंह बीते शाम दुकान से इमली खरीद कर खा रही थी। इस दौरान गलती से उसने इमली की गुठली भी निगल ली, जो उसके गले में फंस गई। इससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी‌ और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। परिजन आनन- फानन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मासूम को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे।  लेकिन जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।  बच्ची के गले में इमली की गुठली फंस गई थी। हल्द्वानी ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई।

किशन सिंह, पूर्व प्रधान थरकोट।

बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
डॉ. केसी भट्ट, पीएमएस जिला अस्पताल पिथौरागढ़

Related Posts