March 29, 2024 7:50 PM

Search
Close this search box.

अपने वोटर आईडी कार्ड को स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप…

न्यूज़ डेस्क : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने वोटर्स के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र (E-EPIC) को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा देकर जानता के काम को आसान बना दिया है. बता दें, e-EPIC आपके वोटर का एक PDF वर्जन है और समान रूप से मान्य भी है. बता दें कि इस तरह से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर मतदाता अपने कार्ड अपने मोबाइल फोन पर स्टोर कर सकते हैं, उन्हें डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकते हैं या उन्हें प्रिंट कर खुद लेमिनेट कर भी सकते हैं. आइए Voter ID Card डाउनलोड करने के प्रोसेस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

वोटर आईडी कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • https://www.nvsp.in/वेबसाइट पर जाएं और ‘डाउनलोड E-EPIC कार्ड’ पर क्लिक करें.
  • अब नए यूजर के रूप में लॉगिन या रजिस्टर करें.
  • फिर E-EPIC डाउनलोड’ पर क्लिक करें.
  • अब एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर डालें.
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
  • अब अंत में डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक करें. आपका Digital Voter ID Card आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा.

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • KYC पूरा करने के लिए E-KYC पर टैप करें.
  • अब फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करें.
  • KYC पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लें.
  • इसके बाद आप E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका

  • आपhttp://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोजकर यहां से अपना EPIC नंबर नोट करें. इसके बाद आप E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.

आप http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से भी अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले वोटर पोर्टल पर रजिस्टर या लॉगिन करें.
  • अब मेनू नेविगेशन से Download e-EPIC पर क्लिक करें.
  • इसके बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
  • फिर डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक कर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर लें.

Related Posts